भिण्ड, 19 नवम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए जिला स्तर पर 21 नवंबर को सेक्टर ऑफीसर का जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
इसमें ईव्हीएम की कमीशनिंग, फंसनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, लॉ एण्ड ऑर्डर, कॉडीनेशन एण्ड कम्युनेशन, वल्नेरेविल्टी मैपिंग सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक एवं दो बजे से शाम चार बजे तक दिया जाएगा। सभी संबंधित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार पीपीटी तैयार कर निर्धारित दिनांक व समय तथा निर्धारित स्थल पर प्रशिक्षण देने के लिए आदेशित किया गया है।