भिण्ड, 19 नवम्बर। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.15 गोरमी में एक घर के सामने से पुलिस ने 23 हजार 600 रुपए कीमती की अवैध शराब बरामद कर महिला आरोपिया के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि वार्ड क्र.15 गोरमी में एक महिला अवैध रूप से शराब बेच रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपिया को पकड़ कर उसके घर के सामने से रॉयल क्लासिक व्हीस्की अंग्रेजी शराब 180 एमएल के कुल 118 पैकेट बरामद किए हैं। जिसकी कुल कीमत 23 हजार 600 बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपिया ने अपना नाम सीतादेवी पत्नी वीरसिंह नरवरिया वार्ड क्र.15 गोरमी बताया है। पुलिस ने आरोपिया के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे नोटिस देकर छोड़ दिया है।