दक्षिण कोरिया में उद्योगपतियों के एक समूह ने जेल में बंद सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन जे वाई. ली को जेल से रिहा करने की सिफारिश की है। उद्योगपतियों ने एक औपचारिक लंच के दौरान देश के राष्ट्रपति मून जे-इन से यह सिफारिश की। राष्ट्रपति से कहा गया कि जे वाई. ली को जेल से रिहा करना करना चाहिए, क्योंकि यह चिप उद्योग में देश की बढ़त बनाए रखने के लिए एक जरूरी कदम है।
दुनिया के सबसे बड़े मेमोरी चिप निर्माता और दूसरे सबसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट चिप निर्माता सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन जे वाई. ली को रिश्वत, गबन और अन्य अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया है और उन्हें 30 महीने जेल की सजा सुनाई गई है।
राष्ट्रपति मून की प्रवक्ता पार्क क्यूंग-मी के मुताबिक, एसके ग्रुप के चेयरमैन चे ताए-वोन ने राष्ट्रपति मून से अप्रैल के महीने में रिहाई के लिए दी गई संयुक्त याचिका पर विचार करने के लिए कहा है। बता दें कि अप्रैल के महीने में ये संयुक्त याचिका कोरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री समेत पांच बिजनेस लॉबी द्वारा दी गई थी। प्रवक्ता पार्क के एक बयान के मुताबिक, ‘राष्ट्रपति मून ने कहा है कि वो कंपनियों की दिक्कतों को समझते हैं, लेकिन किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले वो जनता की राय जानना चाहते हैं, इसके बाद ही वो कोई फैसला लेंगे।’
कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि ‘ली’ पैरोल पर जेल से बाहर आ सकते हैं। बताया गया है कि उन्होंने अपनी 30 महीने की सजा में से आधे से ज्यादा सजा पूरी कर ली है। दक्षिण कोरियाई कानून के तहत अगर एक तिहाई सजा पूरी ली जाए तो व्यक्ति को पैरोल देने की इजाजत मिल