ब्रह्माकुमारी केन्द्र सहित गोहद के मन्दिरों पर मना जन्माष्टमी उत्सव

भिण्ड, 17 अगस्त। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय गोहदी गेट केन्द्र एवं गोहद नगर के मन्दिरों पर शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन हुआ।
ब्रह्मकुमारी ने कृष्ण जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य विषय पर प्रवचन देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन केवल पूजा या कथाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका संदेश है कि हमें स्वयं श्रीकृष्ण जैसा बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य की आने वाली स्वर्णिम दुनिया श्रीकृष्ण जैसी पवित्र, शांति व आनंदमयी होगी। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। रासलीला का मनमोहक मंचन हुआ, जिसमें नृत्य व संगीत के माध्यम से श्रीकृष्ण और गोपियों की झलकियों को प्रस्तुत किया गया। छोटे-छोटे बच्चों और युवा कलाकारों ने जब मंच पर कदम रखा तो पूरा हाल तालियों से गूंज उठा। जन्माष्टमी के अवसर पर मध्यरात्रि में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जैसे ही प्रभु का जन्म हुआ, पूरा परिसर नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की जैसे भजनों से गूंज उठा। भक्तों ने झूम-झूम कर नृत्य किया और वातावरण भक्तिमय हो उठा। अंत में सभी भाई-बहनों ने प्रसाद व भोग ग्रहण किया और उत्सव का आनंद लिया। इस अवसर पर बडी संख्या में स्थानीय नागरिक, महिलाएं, युवा व बच्चे मौजूद रहे। सभी ने कहा कि इस तरह के आध्यात्मिक आयोजन से मन को शांति, सकारात्मकता और शक्ति प्राप्त होती है।