रेडियोग्राफर निलंबित, डॉक्टर को नोटिस

– जिला अस्पताल में फर्जी एमएलसी के मामले में हुई कार्रवाई

भिण्ड, 17 अगस्त। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल में फर्जी एमएलसी बनाने के मामले में रेडियोग्राफर मनोज नागर को निलंबित कर दिया है। एमएलसी पर हस्ताक्षर करने वाले डॉ. आरके अग्रवाल को नोटिस जारी किया जा रहा है।
बता दें कि पुलिस थानों में झूठा अपराध दर्ज कराने या एफआईआर में गंभीर धाराएं जुडवाने के लिए प्रभावशाली लोग सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ से सांठगांठ कर फर्जी एमएलसी बनवा रहे हैं। इसी क्रम में कुछ दिन पहले जिला अस्पताल के रेडियोग्राफर मनोज नागर को मोटी रकम देकर एक व्यक्ति ने फैक्चर की झूठी एमएलसी रिपोर्ट बनवा ली थी।