भिण्ड, 12 अगस्त। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार लहार मण्डल द्वारा 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, इस यात्रा का नेतृत्व लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू करेंगे। यात्रा का प्रारंभ मैथली शरण गुप्त पार्क से होगा, जहां से यात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए सरयू वाटिका पहुंचेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता, मण्डल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल होंगे। तिरंगा यात्रा के माध्यम से देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गर्व का संदेश दिया जाएगा।
प्रेसवार्ता में डॉ. विनोद तिवारी ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि आजादी के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि और देशवासियों को एकजुट करने का संकल्प है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में तिरंगा यात्रा में शामिल होकर राष्ट्रभक्ति का परिचय दें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।