तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर प्रवेश 14 अगस्त तक

भिण्ड, 05 अगस्त। शा. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड के प्राचार्य ने बताया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज में 3 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में रिक्त अंतिम कुछ सीटों पर संस्था की काउंसलिंग सीएलसी प्रक्रिया जारी है। जिले के 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी 14 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं.9926662824 एवं 8109534924 पर संपर्क कर सकते हैं।
शा. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड में 3 वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित ब्रांच सिविल इंजी./ कंप्यूटर सांईस इंजी./ मार्डन ऑफिस मैनेजमेंट में कक्षा 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। इससे भविष्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।