सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 05 अगस्त। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे दो लोगों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 36बी आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मछण्ड चौकी पर पदस्थ उपनिरीक्षक रविन्द्र तोमर ने बताया कि गत दो अगस्त को इलाका भ्रमण के दौरान राजवीर उर्फ रौकी एवं शिवेन्द्र चौहान निवासी ग्राम गनियावार, चकरनगर इटावा सार्वजनिक स्थल बम्वा पुलिया पेट्रोल पंप के आगे मुख्य सडक मछण्ड में शराब पीते हुए दिखे। जिनके कब्जे से दो प्लास्टिक डिस्पोजल, आधी भानी पानी की प्लास्टिक की बोतल बरामद की गई।