-70 खंबों-ट्रांसफांर्मर से जब्त किया तीन क्विंटल तार
भिण्ड, 05 अगस्त। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहर में अवैध रूप से उपयोग किए जा रहे प्रतिबंधित सफेद तार के खिलाफ मंगलवार को कुम्हरौआ रोड क्षेत्र में चार घण्टे कार्रवाई कर 70 से अधिक बिजली खंबों और ट्रांसफार्मर से तीन क्विंटल से ज्यादा अवैध तार जब्त किया।
बिजली कंपनी के उपमहाप्रबंधक विशाल उपाध्याय ने बताया कि जब्त किए गए तारों में करीब एक क्विंटल प्रतिबंधित सफेद तार भी शामिल था, जिसे मौके पर ही जलाकर नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि यह सफेद तार जल्दी चटकता है और इससे करंट फैलने का खतरा रहता है। कलेक्टर द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद शहर में इसकी खुलेआम बिक्री हो रही है। कार्रवाई के दौरान टीम ने पाया कि करीब एक हजार से अधिक घरों में कटिया के जरिए बिजली चोरी की जा रही थी। हालांकि, चोरी करने वालों पर कोई सीधी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई और केवल तार हटाने तक ही कार्रवाई सीमित रही।
बिजली कंपनी ने कहा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जल्द ही बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और बिजली विभाग व्हाइट वायर की बिक्री रोकने में अब तक नाकाम रहे हैं।