हर बाढ पीडित के साथ खडी है भाजपा सरकार : सिंधिया

ग्वालियर, 05 अगस्त। केन्द्रीय मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ गुना संसदीय क्षेत्र के बाढ प्रभावित जिलों का संयुक्त हवाई दौरा किया।
मुख्यमंत्री को ग्वालियर से रवाना करने के पश्चात मीडिया से बातचीत में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ आज हमने गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिलों में बाढ की स्थिति का व्यापक जायजा लिया। बीते कुछ दिनों में हुई अतिवृष्टि ने इन क्षेत्रों में गंभीर स्थिति पैदा की है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश स्तर पर एसडीआरएफ की टीमें सक्रिय की गईं और राष्ट्रीय स्तर पर मैंने स्वयं गृहमंत्री अमित शाह से चर्चा कर एनडीआरएफ की टीमें दिल्ली, गाजियाबाद, लखनऊ, झांसी और ग्वालियर से भेजवाईं। साथ ही दो हेलिकॉप्टर भी ग्वालियर में तैनात किए गए। हालांकि, बरेली से भेजा गया एक हेलिकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण उडान नहीं भर सका।
सिंधिया ने बताया कि सेना और राहत दलों के अथक प्रयासों से शिवपुरी में लगभग 400, गुना में 300 और अशोकनगर में 150 लोगों की जान बचाई गई। किसानों की फसलों मूंगफली, मक्का और सोयाबीन को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और पशुधन की हानि भी हुई है। अब तक शिवपुरी जिले में 22 और गुना में 7 लोगों की दु:खद मृत्यु की सूचना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देशित किया है कि फसल, मकान और पशुधन की क्षति का शीघ्र सर्वे कराकर पीडितों को जल्द से जल्द मुआवजा वितरित किया जाए। यह केवल एक प्रशासनिक कवायद नहीं, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता हैं, हर पीडित के साथ खडे रहने की।