– भारत की तीसरी सबसे बडी लीग सोनी स्पोर्ट्स पर लाइव आएगी
भिण्ड, 28 जुलाई। पिथनपुरा में जन्मी रामबिहारी जाटव की पुत्री व रामकरण जाटव की भतीजी डॉ. आशा कुमार 5 से 21 अगस्त ग्वालियर के खेलगांव स्टेडियम में होने वाली प्रो पंजा लीग सीजन 2 में भाग लेंगी। इसके साथ ही डॉ. आशा के पति व वल्र्ड चैम्पियन मनीष कुमार के देश में सर्वाधिक 26 प्लेयर भाग ले रहे हैं।
भिण्ड आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चौ. मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने बताया कि यह भारत की तीसरी सबसे बडी लीग है। इसके फाउण्डर एवं को फाउण्डर बॉलीवुड स्टार प्रीति झागियानी एवं प्रवीण डबास हैं। समापन अवसर पर लीग के पार्टनर बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी उपस्थित रहेंगे। यह दूसरा मौका है जब डॉ. आशा कुमार सोनी स्पोर्ट्स पर लाइव आने वाली हैं। उन्होंने आगे बताया कि डॉ. आशा कुमार अंग्रेजी साहित्य से पीएचडी की डिग्री पूरी कर असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा देकर परिणाम की प्रतीक्षा कर रही हैं। नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियन एवं एमपी हथोडा टीम की हॉट प्लेयर डॉ. आशा अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच एवं जीवन साथी वल्र्ड चैम्पियन मनीष कुमार को देती हैं।