– हम फाउण्डेशन ने मनाई पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम की पुण्यतिथि
भिण्ड, 27 जुलाई। हम फाउण्डेशन सिटी शाखा द्वारा स्थानीय बीटीआई रोड स्तिथ निजी कोचिंग संस्थान में मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई गई। सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सिटी शाखा अध्यक्ष अरविन्द सिंह भदौरिया एवं आभार आकाश तोमर ने व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि हम फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली ने कहा कि डॉ. कलाम एक प्रेरणादायक विचारक, महान वैज्ञानिक, मार्गदर्शन सच्चे देशभक्त थे। कलाम अपने परिवार में काफी लाडले थे। उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था और वह बचपन से अखबार बेचने का काम किया करते थे, उन्हें बचपन से ही अपनी जिम्मेदारियां का एहसास हो गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भूपसिंह ने कहा कि भारत के 11वे राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम न केवल एक महान राष्ट्रपति थे बल्कि एक अच्छे वैज्ञानिक भी थे जिन्हें हम सब मिसाइल मैन के नाम से जानते हैं, विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में उन्होंने अतुलनीय योगदान दिया है जिसकी वजह से उन्हें सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने जीवन के लगभग 40 साल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के लिए काम करते हुए बिताए। प्रांतीय वित्त महामंत्री शैलेष सक्सेना ने कहा कि डॉ. कलाम के विचार आज देश के युवाओं को प्रेरित करते हैं और उन्हें मजबूत और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करते है। कार्यक्रम में कृतिका चौहान, मानसी नारायण गुर्जर व कृष्णा तोमर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिवम भदौरिया, मदनगोपाल भदौरिया उपस्थित थे।