– 20 हजार रुपए महीना मांगने का है आरोप, 16 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
भिण्ड, 27 जुलाई। जिले के मेहगांव बीईओ राजवीर शर्मा ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष नीरज शर्मा निवासी मेहगांव पर थप्पड मारने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने को लेकर कांग्रेस रविवार को थाने का घेराव करने वाली थी। इससे पहले ही पुलिस ने शनिवार रात 10 बजे भाजपा नेता पर गाली गलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी एवं शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली।
बीईओ राजवीर शर्मा का आरोप है कि 10 जुलाई को सीएम राइस स्कूल में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम चल रहा था। तभी भाजपा नेता नीरज शर्मा वहां पहुंचे। उन्होंने टेरर टैक्स के नाम पर 20 हजार रुपए मांगे, मना करने पर कहने लगे स्कूलों की भोजन योजना अपनी मर्जी से चलाऊंगा, तुम्हें पद से हटवा दूंगा। बीईओ ने बताया विरोध किया तो भाजपा नेता ने गाली-गलौज कर मुझे थप्पड मारा और जान से मारने की धमकी दी। ये पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई थी। राजनीतिक दबाव के चलते फुटेज डिलीट करवा दी गई। इस घटना के बाद बीईओ ने पुलिस में भाजपा नेता की शिकायत की लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
इस बीच कांग्रेस के पूर्व मंत्री चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी ने बीईओ के समर्थन में उतरे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस के घेराव से पहले शनिवार को भाजपा नेता के खिलाफ धारा 296, 132, 215(2), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध क्र.213/25 दर्ज कर लिया गया। बावजूद इसके रविवार को पूर्वमंत्री चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी समर्थकों और गाडियों के काफिले के साथ मेहगांव पहुंचे। मौ तिराहा से गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च किया। मेहगांव में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे युवा नेता राहुल सिंह भदौरिया ने उनकी अगुवाई की। गांधी प्रतिमा पर पहुंचकर सबसे पहले सभी नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद आमसभा को संबोधित किया। कांग्रेस ने रविवार को प्रदर्शन करके पुलिस को चेतावनी दी है कि भाजपा नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बडा आंदोलन किया जाएगा।