– दो बच्चों को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती
मिहोना/भिण्ड, 27 जुलाई। मिहोना नगर के वार्ड क्र.8 के निवासी एक ही परिवार के दो लोगों की किसी महामारी अथवा फूड पॉइजन के कारण मृत्यु हो गई एवं परिवार के अन्य सदस्य भी गंभीर हालत में भिण्ड जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक रविवार को घनश्याम कुशवाहा अपनी पत्नी छोटीबाई उम्र 65 साल एवं अपने नाती आदेश उम्र ढाई साल, अभिषेक उम्र 10 माह, आर्यन उम्र 3.5 साल पुत्रगण सोमवीर कुशवाह को लेकर लहार के सिविल अस्पताल में पहुंचे। जहां छोटी बाई उम्र 65 साल और आदेश उम्र ढाई साल को डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घनश्याम कुशवाह की पत्नी छोटी बाई कुशवाह उम्र 65 वर्ष एवं नाती आदेश पुत्र सोमवीर उम्र ढाई वर्ष की भी मृत्यु हो गई और दो नाती अभिषेक, आर्यन गंभीर हालत में भिण्ड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों का मानना है कि कोई बडी बीमारी या फूड पॉइजन के कारण पूरे परिवार पर ऐसी आपदा आई है।
लहार सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ. विजय शर्मा ने बताया कि बच्चा मृत अवस्था में लाया गया था। वहीं रौन बीएमओ डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। जरूरतमंद बच्चों को तुरंत इलाज मुहैया कराया जा रहा है। उधर जिला अस्पताल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट टीएन सोनी का कहना कि खाने पीने से बच्चे बीमार हुए है। कुपोषण का मामला नहीं लग रहा है।