नप कर्मचारियों के सहयोग से स्थानीय लोगों ने गाय को बाहर निकाला

– दबोह में दो घण्टे तक गहरे गड्ढे में पडी रही गाय

भिण्ड, 27 जुलाई। शनिवार की रात 8 बजे दबोह थाने के पास मुख्य मार्ग स्तिथ श्याम मेडिकल स्टोर के सामने वर्षों से खाली पडे प्लाट में एक गाय अचानक से वाहन आ जाने से गहरे गड्ढे में गिर गई थी, जिसको लगभग 2 घण्टे की कडी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल गड्ढे से बहार निकाला गया।
दरअसल मुख्य मार्ग स्तिथ एक प्लाट में अचानक से गाय गिर गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हुए खबर को वायरल किया गया। परंतु नगर में हो रही लगातार बारिश के कारण स्थानीय नगर परिषद का अमला काफी समय बाद मौके पर पहुंचा, फिर भी गाय को नहीं निकाला जा सका। स्थानीय लोगों ने जब जेसीबी की मदद से गाय को निकालने की बात कही तो नगर परिषद के पास जेसीबी चालक न होने से मना कर दिया, बाद में प्लाट मालिक ने प्राइवेट जेसीबी को बुलाया और स्थानीय लोगों तथा नगर परिषद के कर्मचारियों के सहयोग से गाय को बाहर सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान नगर परिषद कर्मचारी व स्थानीय निवासी सीटू तिवारी ने अपनी होशियारी व सूझबूझ से गाय को बांधा और साहस के साथ जेसीबी से बाहर निकाला। इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शेरे पठान, स्थानीय गौ रक्षा समिति के लोग व स्थानीय लोग मौजूद रहे।