जन शिक्षण संस्थान के छात्रों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

भिण्ड, 21 जुलाई। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा 31 जुलाई तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में सोमवार रेखा नगर प्रशिक्षण केन्द्र (असिस्टेंट ड्रेस मेकर) पर स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत स्वच्छता के महत्व को समझाने और जन मानस को इसके प्रति जागरूक करने हेतु स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में कार्यालय कर्मचारी संतोष कुमार दुबे, दिनेश शर्मा, प्रशिक्षिका मधू सोलंकी एवं 40 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली की शुरुआत रेखा नगर प्रशिक्षण केन्द्र से हुई और यह नगर के प्रमुख मार्ग रेखा नगर, दुर्गा नगर, कलैक्ट्रेट, मीरा कॉलानी से होती हुई प्रधान कार्यालय वीरेन्द्र वाटिका कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली में सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता संबंधी नारे लगाते हुए पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। रैली में प्रमुखता से स्वच्छता नारे जैसे- ‘स्वच्छ भारत-सुंदर भारत’, ‘गंदगी हटाओ-देश बचाओ’, ‘स्वच्छता अपनाओ-रोगों से बचाओ’ वातावरण को जागरूकता और ऊर्जा से भर रहे थे। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। जब तक समाज के हर वर्ग की सहभागिता नहीं होगी, तब तक स्वच्छ भारत का सपना अधूरा रहेगा। रैली का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी संतोश कुमार दुबे, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, प्रशिक्षिका मधू सोलंकी ने किया।