50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में फोकस करें सभी विभाग : कलेक्टर

– अध्ययन अवकाश पर गए सभी शिक्षक अपने शिक्षण संस्थान से लगाएंगे सार्थक अटेंडेंस
– समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 21 जुलाई। समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल एवं अंकुर रवि गुप्ता सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी तथा कई अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में अच्छा कार्य करने वाले जिला अधिकारियों बधाई दी। साथ ही कम प्रगति वाले विभाग प्रमुखों को निराकरण की प्रगति बढाने निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभाग अधिकारियों को 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में फोकस करने की कहा।
उन्होंने बाढ आपदा की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी संबंधित विभाग अधिकारी अवकाश दिवस में भी मुख्यालय पर रहेंगे। अतिवर्षा एवं बाढ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण रखी जाएं। जिससे बाढ संबंधी सूचना पर समय पर राहत एवं बचाव के कार्य किये जा सकें। साथ ही नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जाए।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने बैठक में जिले में उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समस्त कार्यालय की सार्थक एप्लिकेशन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक जो बीएड और डीएड की पढाई के लिए अवकाश पर हैं, वो सभी अपने शिक्षण संस्थान से सार्थक से अटेंडेंस लगाएंगे। उन्होंने पौधारोपण की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी विभाग अपने कार्यालय परिसर में पौधारोपण करेंगे।
कलेक्टर ने ई-केवाईसी की समीक्षा कर कहा कि संबंधित अधिकारी समग्र ई-केवाईसी पर विशेष ध्यान दें और कार्य में प्रगति लाएं। उन्होंने जल जीवन मिशन, मिलावट के विरुद्ध कार्रवाई, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्रों के निराकरण की समीक्षा, सीएम एवं सीएस मॉनिट, टीएल पत्र निराकरण की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।