करंट लगने से किसान की मौत, एक घायल 

भिण्ड, 27 जून। मौ थाना क्षेत्र के ग्राम गुमारा में खेत पर काम कर रहे एक किसान रामू पुत्र अहिवरन सिंह गुर्जर उम्र 40 वर्ष निवासी गुमारा की बिजली का करंट लग जाने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है। उसे बचाने गया दूसरा किसान भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए ग्वालियर ले जाया गया है, जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त किसान अपने खेत से कंटीले तारों से ट्रैक्टर निकाल रहा था कंटीले तारों पर बिजली का तार टूटकर गिर गया था, जिससे कटीले तारों में भी करंट आ गया, जो रामू को लग गया, उसे बचाने गया दूसरा किसान भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल ग्वालियर ले जाया गया है।