भिण्ड, 25 जून। मेहगांव नगर के खेडापति हनुमान मन्दिर पर 21 दिवसीय धार्मिक आयोजन को लेकर बैठक हुई। बैठक के पूर्व मन्दिर महंत 1008 शांतिदास महाराज ने राम दरबार का पूजन किया। इसी के साथ मन्दिर के सेवकों ने सुंदरकाण्ड का पाठ कर बैठक की कार्रवाई शुरू की।
बैठक के दौरान महाराज ने सभी को बताया इस वर्ष भी धार्मिक आयोजन किया जाएगा। जो 21 दिन का होगा। जिसमें भगवान शिव के चरित्र एवं लीलाओं की कथा आशीष शास्त्री काशीधाम के मुखारविंद से श्रवण कराई जाएगी। इसी के साथ संकट मोचन हनुमत यज्ञ एवं महा रुद्राभिषेक भी प्रतिदिन कराया जाएगा। यह एक संत सम्मेलन है। जिसमें कई आश्रमों के साधु संत भाग लेंगे। यह कार्यक्रम जनकल्याण हेतु कराया जा रहा है। जो 11 जुलाई से एक अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। मन्दिर सेवक एडवोकेट शिवम चौधरी ने बताया कि महाराज विगत 23 वर्षों से जन कल्याण हेतु इस प्रकार के धार्मिक आयोजन करते हैं। बैठक में लला मिश्रा, लखन शर्मा खेरिया, सोनू लहारिया, कमल जैन, महेन्द्र भदौरिया, छोटाई चौधरी, मंगल गुर्जर, राजू कटारे, हरिओम पचौरी, शिवम समाधिया, नंदू कटारे, भदराम टीकैत, करण भदौरिया आदि उपस्थित रहे।