मां के नाम एक पौधा कार्यक्रम का आयोजन

भिण्ड, 21 जुलाई। लघु उद्योग विकास परिषद भिण्ड टीम की ओर से नगर पालिका परिसर भिण्ड में ‘मां के नाम एक पौधा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें परिषद की टीम ने प्रकृति को बचाने का संदेश देते हुए पौधारोपण किया। इस मौके पर जिला निर्देशक राहुल मेहरा, प्रखण्ड निर्देशक सौरव सिंह राजावत एवं माधव व्यास, प्रखण्ड पर्यवेक्षिका ज्योति जैन, प्रखण्ड पर्यवेक्षिका मधु तोमर एवं खुशबू दोहरे सहित उत्तम मेहरा, दीपक व्यास, रीना नरवरिया, अन्य समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।