– अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी चित्रलेखा ने पत्रकारों से की चर्चा
भिण्ड, 02 जून। मेहगांव कस्बा स्थित भुमियां बाबा सरकार पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छटवे दिवस अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी चित्रलेखा सोमवार को ग्वालियर रोड स्थित अशोक भारद्वाज की कोठी पर प्रेसवार्ता की। इस अवसर पर हरीओम दास भी उपस्थित रहे।
देवी चित्रलेखा ने अपने संक्षिप्त परिचय में बताया कि उनके द्वारा सात वर्ष की उम्र में सबसे पहली श्रीमद् भागवत कथा का वाचन वृदावन धाम के तपोवन में किया था, जिसमें हजारों की संख्या में श्रोताओं ने कथा का श्रवण किया था। अभी तक उनके द्वारा करीब 400 कथाएं की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि गाय की बदहाली को देखते हुए उनके हृदय में वेदना उठी तो उन्होंने पशु चिकित्सालय प्रारंभ करते हुए गायों का उपचार आरंभ कराया। उन्होंने कहा कि इस पशु अस्पताल को देश का सबसे बडा पशु अस्पताल बनाने की योजना है, जिस पर काम शुरू कर दिया गया है।
देवी चित्रलेखा ने सरकार और आमजन से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य को गाय की सेवा करते हुए जीवन श्रेष्ठतम फल को प्राप्त करना चाहिए, सेवा से बडा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण चंबल क्षेत्र धार्मिक अनुष्ठान करने और कराने मे अग्रणी है। यहां पर बडे-बडे धार्मिक आयोजनों की धूम रही है, साथ ही यहां के लोग सेवाभावी है, जो इतने बडे आयोजनों को सफल बनाने में योगदान करते है।
गौचर की जमीन गायों को वापस मिले
देवी चित्रलेखा ने शासन और प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि आज गाएं भूखी मर रही है, उन्हें चारा पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। सालों पहले शासन द्वारा उनके लिए आवंटित गौचर की जमीन को दबंगों ने हथिया लिया है। वह जमीन केवल गायों की चारागाह है, यह जमीन अतिक्रमण मुक्त कराकर गायों को वापस दिलाई जाना चाहिए।