– कलेक्टर ने स्वयं की स्क्रीनिंग से स्वस्थ्य यकृत मिशन की शुरुआत
भिण्ड, 02 जून। मप्र सरकार ने स्वस्थ्य यकृत मिशन के अंतर्गत इस दिशा में नवीन पहल की है, जिसका शुभारंभ 21 मई को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार को कलेक्ट्रट कार्यालय में स्वस्थ्य यकृत मिशन अंतर्गत नॉन एल्कोहोलिक फैटी लिवर डिसिज की स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन बृहद स्तर पर किया गया।
इसकी शुरुआत शिविर का आयोजन कर कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत भिण्ड, अपर कलेक्टर भिण्ड, अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग अटेर तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों की वजन, ऊंचाई, तथा कमर की माप लेकर बीएमआई की गणना की गई। इस शिविर का शुभारंभ संपूर्ण जिले में किया गया। जिसके तहत 30 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के समस्त जनसमुदाय की स्क्रीनिंग आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम तथा सीएचओ द्वारा 3486 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से संभावित 158 एनएएफएलडी लोगों जिनकी कमर की माप निश्चित माप से अधिक है या बीएमआई अधिक है या लाभार्थी को डायबिटीज है अथवा परिवार में अन्य सदस्यों को रही है, तो नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल, जिला अस्पताल में अन्य परीक्षण कराकर सम्पूर्ण इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. जेएस यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा स्वस्थ्य यकृत मिशन अंतर्गत नॉन एल्कोहोलिक फैटी लिवर डिसिज की स्क्रीनिंग शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि शुरुआती नॉन एल्कोहोलिक फैटी लिवर डिसिज को दैनिक दिनचर्या में प्रतिदिन व्यायाम एवं खान-पान में सुधार कर भी नियंत्रण किया जा सकता है। उन्होंने आमजन सामान्य से अपील की है कि सभी 30 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के लोग इस कार्यक्रम अंतर्गत अधिक से अधिक लाभ लें।