प्रत्येक परियोजना कार्यालय में महिलाओं के बनाए जाएंगे आधार कार्ड

भिण्ड, 02 जून। जिले में संचालित महिला बाल विकास विभाग की सभी परियोजनाओं में सभी महिलाओं के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भिण्ड ने दी है। उन्होंने बताया कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग मप्र भोपाल का पत्र 20 मई द्वारा जिला अंतर्गत महिला एवं बाल विकास के तहत समस्त 10 बाल विकास परियोजना कार्यालयों भिण्ड शहरी, भिण्ड ग्रामीण, रौन, अटेर मेहगांव, बरोही, गोरमी, गोहद, मौ, लहार में प्रत्येक परियोजना कार्यालय में सभी महिलाओं के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वितीय तल कलेक्ट्रेट परिसर भिण्ड में संपर्क किया जा सकता है।

संयुक्त परामर्शदात्री समितियों की बैठक 10 को

भिण्ड। प्रभारी अधिकारी वास्ते कलेक्टर भिण्ड ने बताया कि अवर सचिव, सामान्स प्रशासनिक सेवा शासकीय कर्मचारी कल्याण संगठन भोपाल का पत्र के माध्यम से संघ संयुक्त परामर्शदात्री समितियों की बैठक कराने हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके क्रम में 10 जून को दोपहर 2.30 बजे कलेक्टर सभागार में बैठक किया जाना है। समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि उक्त बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, जिससे की संबंधितों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।