सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का परशुराम सेना ने किया स्वागत

– बोले- सोशल मीडिया पर अनलिमिटेड अवसर, आगे बढने का है माध्यम

भिण्ड, 30 मई। चर्चित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एवं भोजपुरी एक्टर धर्मेन्द्र उपाध्याय भिण्ड आए। इस दौरान परशुराम सेना ने उनका स्वागत किया। उपाध्याय भिण्ड स्थित परशुराम भगवान के मन्दिर पहुंचे और उन्होंने यहां दर्शन कर पूजा अर्चना की। परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा उनके साथ रहे और उनके कार्य की प्रशंसा की।
यहां बता दें कि मुरैना जिले के पोरस निवासी धर्मेन्द्र चर्चित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं और बडी तादात में इनके फॉलोअर्स हैं। इतना ही नहीं इन्होंने कई भोजपुरी गानों में काम किया। साथ ही एक भोजपुरी फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। उन्होंने मीडिया से चर्चा कर युवाओं को सोशल मीडिया की ताकत समझने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया वह माध्यम है, जहां अपनी बात रखने की आजादी है। सोशल मीडिया के माध्यम से न सिर्फ अपनी बात रखी जा सकती है, बल्कि इसे रोजगार का माध्यम भी बना सकते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से कई छुपी हुईं प्रतिभाएं उभरकर सामने आई हैं। इस दौरान परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा सोनू, मन्दिर के पुजारी गुड्डू बाबा, पार्षद विनोद दूरवार, पंकज शर्मा, कुलदीप तिवारी गजना, रवि शर्मा, प्रिंस पण्डित, कृष्ण थापक, मनीष ऋषीश्वर, हरिओम शुक्ला, राजू मुदगल, अभिषेक कटारे, बिल्ला दण्डोतिया, हरिओम दण्डोतिया, राहुल थापक, राहुल कटारे, दीपू दुबे, प्रशांत कांकर आदि उपस्थित रहे।