सार्वजनिक स्थान पर मदिरा पान करने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज

– आबकारी विभाग ने ढाबा, होटलों की ली तलाशी

भिण्ड, 30 मई। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी महेश कुमार गौर के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी केएल भगौरा के नेतृत्व में वृत्त गोहद में नया बस स्टैण्ड के पास कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर आरोपी अमरकांत खटीक द्वारा दुकान पर सार्वजनिक स्थान पर मदिरापान कराते पाया गया। आरोपी के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36(ए) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी क्रम में ढाबों, होटलों पर सघन तलाशी चौकिंग की गई। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार एवं आरक्षक हरिओम शर्मा, बृजेश कुमार उपस्थित रहे।

डॉ. कौरव मौ अस्पताल में पदस्थ

भिण्ड। शासकीय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मौ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक और नए चिकित्सक डॉ. विकास कौरव की पदस्थापना की गई है। डॉ. विकास कौरव (एमडी) ने मौ अस्पताल में अपनी ज्वाइनिंग कराई है। वे पूर्व में भी अपनी स्वास्थ्य सेवाएं मौ अस्पताल में मरीजों को दे चुके हैं। अब मौ अस्पताल में डॉ. संजय जैन सहित चार डॉक्टर पदस्थ हैं। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।