शादी का झांसा देकर चार साल तक किया महिला का शोषण, मामला दर्ज

ग्वालियर, 29 मई। ग्वालियर में एक महिला के साथ धोखा और शोषण का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ चार साल तक संबंध बनाए और जब महिला ने शादी का दबाव बनाया, तो शादी से साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने दोबारा शादी की बात की तो जान से मार देगा। महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार पुरानी छावनी निवासी 34 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी पहले शादी हो चुकी है, लेकिन पति से झगडे के बाद वह अलग रहने लगी थी। चार साल पहले उसकी दोस्ती जितेन्द्र उर्फ जीतू गुर्जर से हुई। दोस्ती के बाद जीतू ने शादी का वादा किया और महिला से संबंध बनाए। महिला ने जब शादी की बात की तो वह हर बार टालता रहा। आखिर में उसने शादी से इनकार कर दिया और धमकी दी कि अगर दोबारा शादी का कहा तो वह जान से मार देगा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी छावनी थाना सर्कल के सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।