नाबालिग बच्ची से गलत काम करने वाला पडौसी गिरफ्तार

ग्वालियर, 28 मई। जिले की सिरोल थाना पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ गलत काम करने वाले आरोपी पडौसी को बिरला नगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार घाटीगांव जिला ग्वालियर निवासी फरियादिया ने थाना सिरोल में शिकायत की कि गत 27 मई को दोपहर करीब एक बजे वह अपने घर के अंदर थी, तभी मेरी बेटी और बेटा बाहर खेलने चले गए थे। फिर लगभग एक घण्टे बाद मैं घर के बाहर निकली। तो मेरा लडका मोबाइल से खेलता मिला, लेकिन लडकी नहीं दिखी। तभी मैंने पडोस में रहने वाले व्यक्ति के घर में झांक कर देखा तो वह चारपाई पर लेटा था और कथई ओढे था, मैं देखकर बाहर आई फिर मैंने पीछे मुडकर देखा तो मेरी बच्ची जिस चारपाई पर वह व्यक्ति लेटा था उसी पर से उतर रही थी। मैंने जब बेटी से पूछा कि तुम यहां क्या कर रही हो तो उक्त व्यक्ति बोला कि हम लोग भूत-भूत खेल रहे हैं। फिर मैं बेटी को घर ले गई और उससे पूछा की वह व्यक्ति तुम्हारे साथ क्या कर रहा था तो उसने बताया कि उस व्यक्ति ने मुझे गलत जगह पर हाथ लगाया और मेरे साथ गलत हरकत की थी। जब मैंने उस व्यक्ति की पत्नी को उक्त घटना के संबंध में बताया तो उस व्यक्ति को पता चलने से वह भाग गया है।
घटना संज्ञान में आने पर उसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी को थाना सिरोल पुलिस टीम से उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी को शीघ्र पकडने हेतु निर्देशित किया। सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक गोविंद बगौली ने थाना बल की एक टीम को प्रकरण में वांछित आरोपी को पकडने हेतु लगाया। दौराने विवेचना पुलिस टीम ने उक्त आरोपी की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए। 27-28 मई की दरम्यानी रात्रि को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त आरोपी बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर भागने की फिराक में खडा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताए हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खडा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया। नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम महाराजपुर थाना सिविल लाइन जिला मुरैना, हाल मुकाम डीबी सिटी झोपड पट्टी सिरोल जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। संदिग्ध से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उसने उक्त बालिका के साथ गलत हरकत करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक गोविंद बगौली, उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिंह धाकड, प्रधान आरक्षक नंदराम, रामकिशन, आरक्षक महेश, रामनिवास एवं अरविन्द की सराहनीय भूमिका रही।