हवाई फायरिंग करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, 28 मई। जिले की डबरा देहात थाना पुलिस ने पुरानी रंजिश पर मारपीट कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायर करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा, एक जिन्दा राउण्ड एवं एक खाली राउण्ड बरामद किया है। पकडे गए आरोपियों में चार के खिलाफ पूर्व से अपराध पंजीबद्ध हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को फरियादी सुनिल जाटव निवासी जेल रोड अमरपुरा डबरा ने थाना डबरा देहात में शिकायत की कि वह अपने घर के बाहर बैठा था तभी अमरपुरा निवासी चार लोग आए और पुरानी रंजिश पर से मुझे गालियां देने लगे और लाठी व डण्डों से मारपीट की। चारों लोगों में से एक ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी ग्रामीण निरंजन शर्मा को थाना डबरा देहात पुलिस टीम से उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कराने हेतु निर्देशित किया।
एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर ने थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों को पकडने हेतु लगाया। दौराने विवेचना पुलिस टीम ने आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय कर उनके छिपने के संभावित जगहों पर तलाश की गई। थाना डबरा देहात पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात्रि को ही चोरों तरफ घेराबंदी कर उक्त प्रकरण के 4 आरोपियों को दबोच लिया गया। पकडे गए आरोपियों से उक्त घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम नेे आरोपियों की निशादेही पर उनके एक अन्य साथी को भी रात में ही पकड लिया। उक्त प्रकरण में हवाई फायर करने वाले आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा, एक जिन्दा राउण्ड एवं एक खाली राउण्ड विधिवत जब्त किया है। आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर, उपनिरीक्षक जीतेश शिवहरे, सउनि राकेश कच्छवारे, चंदन सिंह धाकड, आरक्षक विकाश गौड, शैलेन्द्र शर्मा, आकाश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।