200 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

ग्वालियर, 28 मई। जिले की महराजपुरा थाना पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक गांजा तस्कर को पकडकर उसके कब्जे से 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध शराब व मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र सक्रिय कर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है।
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में भ्रमण कर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु लगाया है। गत मंगलवार को थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पुलिस टीम को अमेटी स्कूल के पीछे आदित्यपुरम ग्वालियर में एक व्यक्ति हाथ में गुलाबी रंग की पॉलीथिन में कुछ लेकर आता दिखा, जो पुलिस को देखकर झाडियों में छुपने लगा। जिसे पुलिस टीम ने बाहर निकालकर उसके हाथ में ली पॉलीथिन को चेक किया तो उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसकी तौल कराने पर उसका बजन 200 ग्राम था। आरोपी का कृत्य धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक देशराज सिंह, आरक्षक भीकम सिंह सिकरवार, अनिल गुर्जर, ध्रुव गुर्जर, गोविन्द राजावत की सराहनीय भूमिका रही।