कट्टा-कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

ग्वालियर, 28 मई। जिले की महाराजपुरा थाना पुलिस ने वारदात करने की नियत से खडे बाइक सवार बदमाश को पकडकर उसके कब्जे 12 बोर का कट्टा मय जिंदा राउण्ड एवं एक हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण कर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है।
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की तलाशी लेकर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु लगाया है। मंगलवार को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति कट्टा लिए किसी वारदात की नियत से अमेटी यूनीवर्सिटी के ग्राउण्ड में अपनी मोटर साइकिल लिए खडा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने अमेटी यूनीवर्सिटी के ग्राउण्ड पर जाकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति मोटर साइकिल के साथ खडा दिखा। जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आते देखकर भागने का प्रयास किया, उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड लिया। नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम सिंगवारी थाना मालनपुर जिला भिण्ड का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर उसकी कमर की दाहिनी तरफ 12 बोर का देशी कट्टा एवं पेंट की जेब से 12 बोर के दो जिंदा राउण्ड मिले। आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से कट्टा-कारतूस व हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को विधिवत जब्त का आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक रणवीर सिंह, देशराज सिंह, आरक्षक ऋषिकेश लोधी, सत्यभान लोधी, भीकम सिंह सिकरवार, अनिल गुर्जर, ध्रुव गुर्जर, गोविन्द राजावत, अमित वैरागी, प्रदीप तोमर की सराहनीय भूमिका रही।