अपहृत बालक को पुलिस ने किया दस्तयाब, परिजनों को किया सुपुर्द

ग्वालियर, 28 मई। जिले की डबरा सिटी थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालक को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में एएसपी ग्रामीण निरंजन शर्मा ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल ने थाना क्षेत्र से अपहृत बालक कृष्णा उम्र 15 साल निवासी बल्ला का डेरा डबरा की पतारसी हेतु लगाया। पुलिस टीम ने अपहृत बालक की पतारसी हेतु उसके रिश्तेदारों से पूछताछ की तथा रेल्वे स्टेशन व बस स्टेण्ड पर फोटो दिखाए तथा सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए। दौराने विवेचना पुलिस टीम ने मंगलवार को कस्बा डबरा में सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त कर अपहृत बालक को रेलवे स्टेशन डबरा से महज 10 घण्टे के भीतर सकुशल दस्तयाब किया। उक्त बालक की दस्तयाबी के संबंध में उसके परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों ने थाना डबरा सिटी पुलिस द्वारा बालक की तलाश हेतु किए गए त्वरित प्रयास की सराहना करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया। थाना डबरा सिटी पुलिस ने बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। बालक को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी डबरा शहर निरीक्षक यशवंत गोयल, सउनि रणवीर सिंह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक जितेन्द्र रिछारिया, आरक्ष अविनाश पटसारिया, अनूप गुर्जर, धीरेन्द्र शर्मा, रामप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।