ग्वालियर, 27 मई। नगर निगमायुक्त संघप्रिय ने आज मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए आम जनों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया तथा संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित सभी विभागाधिकारी उपस्थित रहे।
निगम मुख्यालय पर जनसुनवाई में वार्ड क्र.एक, 20 सूत्रीय नगर जनक ताल बहोडापुर निवासी संगीता शर्मा ने आवेदन देकर बताया कि जनक ताल के पास रामअवतार कुशवाह द्वारा अवैध भैंस डेयरी का संचालन किया जा रहा है तथा गोबर नालियों में बहाने से सीवर चोक हो जाती है एवं बीमारियां फैलती हैं। वार्ड क्र.52 सिंधी कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि गुडा मार्ग, मुनीर शाह की दरगाह के पास एवं एसएएफ पेट्रोल पम्प के पास अवैध अतिक्रमण होने के कारण निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। वार्ड क्र.29 महलगांव नई बस्ती रॉयल एन्क्लेव के निवासियों ने बताया कि उनका आम रास्ते को बंद करने से आवागमन की परेशानी को देखते हुए रास्ते को खुलवाया जाए। वार्ड क्र.19 अमलतास कॉलोनी गोले का मन्दिर निवासी विश्रुता शर्मा ने बताया कि अमलतास कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर अनाधिकृत लोगों द्वारा अतिक्रमण कर बनाई गई झुग्गी झोंपडी को हटाई जाए सहित अनेक शिकायत कर्ताओं ने अपने आवेदन निगमायुक्त को दिए। जिस पर निगमायुक्त संघ प्रिय ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही नामांकन, सडक, पेयजल, अतिक्रमण, सीवर, सफाई सहित अन्य बिंदुओं को लेकर नागरिकों द्वारा लगभग 34 आवेदन जनसुनवाई में लगाए गए, जिनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।