शातिर चोर गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

ग्वालियर, 22 मई। जिले के महाराजपुरा क्षेत्रातंर्गत सूने मकान से सोने-चांदी के जेबरात चोरी करने वाले एक शातिर नकबजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरों को पकडने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। जिसके क्रम में एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने थाना बल की टीम को अपराध क्र.33/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के प्रकरण में वांछित आरोपियों को पकडने हेतु लगाया। दौराने विवेचना बुधवार को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना एवं तकनीकी सहायता के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पादरी मोहल्ला शिंदे की छावनी में है। सूचना पर से पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम को पादरी मोहल्ला शिंदे की छावनी में मुखबिर के बताए हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जिसे हमराह पुलिस फोर्स की मदद से घेरकर पकड लिया गया। नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को पारदी मोहल्ला श्ंिन्दे की छावनी ग्वालियर का रहने वाला बताया। उक्त चोरी के प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से चोरी गया वीवो कंपनी का मोबाइल विधिवत जब्त किय गया। आरोपी से चोरी गए माल मशरूका के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात रहे कि फरियादी रुस्तम सिंह निवासी कक्का विहार कॉलोनी ने थाने में शिकायत की थी कि 21 मई को शाम सात बजे कलेक्ट्रेट गार्ड ड्यूटी हेतु घर का ताला लगाकर चला गया था। जब ड्यूटी कर सुबह वापस घर आया तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, जब मैंने अन्दर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी का भी लॉक टूटा हुआ था एवं अलमारी में रखा सामान एक सीतारामी सोने की, एक हार सोने का, एक सोने की अंगूठी जेंट्स, एक मंगल सूत्र सोने का, एक जोडी झुमकी सोने की, एक जोडी बाला सोने के एवं करीब एक किलो पुरानी चांदी, कुछ नगदी एवं कमरे में रखा वीवो कंपनी का मोबाइल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, सउनि रामकुमार कटारे, मनोज शर्मा, आरक्षक गिर्राज शर्मा, अनिल गुर्जर, गोविन्द राजावत, ध्रुव गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।