– सरस्वती शिशु मन्दिर इंदरगढ में जिला प्रधानाचार्य बैठक आयोजित
दतिया, 22 मई। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती मध्य भारत प्रांत से संबद्ध ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला दतिया द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की जिला स्तरीय बैठक सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय इंदरगढ में आयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष सुनील पुरोहित ने कहा कि पंच परिवर्तन से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य। आप सभी शिक्षा के पवित्र और सामाजिक कार्य में लगे हैं, यह ईश्वरीय कार्य है।
जिला प्रमुख एवं प्रांत पर्यावरण संयोजक राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारे आचार्य दीदी तकनीकी शिक्षा में दक्ष होना चाहिए। क्यों कि आने वाली पीढी को अपडेट शिक्षक ही अच्छी शिक्षा दे सकते हैं। प्रत्येक विद्यालय की मासिक और वार्षिक कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने प्रवेश, अभियान, वार्षिक लेखाबंदी, बजट, तकनीकी शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, नवीन आचार्य शिक्षण वर्ग, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, पोषक ग्रामों में संपर्क, शिशु वाटिका की 12 शैक्षिक व्यवस्थाएं, हमारा संशोधित लक्ष्य का वाचन एवं अच्छे कार्य का अच्छा प्रचार-प्रसार करना आदि विषयों पर जानकारी दी और चर्चा की। जिला सह सचिव रामबिहारी दुबे ने कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। इन विद्यालयों से समाज में सामाजिक चेतना का विकास हो रहा है। संघ शताब्दी वर्ष में आयोजित कार्यक्रमों में हम सभी मिलकर गांव-गांव तक पंच परिवर्तन के विषयों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। अतिथि परिचय संकुल प्रमुख संजय रावत ने कराया। अतिथि स्वागत संकुल प्रमुख अरविन्द दुबे एवं हरिशंकर माहौर ने किया। इस अवसर पर इंदरगढ विद्यालय के व्यवस्थापक केशव प्रसाद गोस्वामी, प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा संकुल प्रमुख एवं सभी प्रधानाचार्य बंधु उपस्थित रहे।