सीबीएसई 12वीं में भूमि चौधरी और दसवीं में वंस प्रताप बने टॉपर
भिण्ड, 13 मई। सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम में संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल की दसवीं एवं 12वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 12वीं कक्षा में भूमि चौधरी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए, शेष सभी विद्यार्थियों ने भी अपना सर्वोत्तम प्रदान कर विद्यालय टॉप किया। दसवीं कक्षा में वंश प्रताप सिंह तोमर ने 92 प्रतिशत सर्वाधिक अंक प्राप्त किए, मानवी यादव ने 91.6 प्रतिशत, खुशबू राजावत ने 90.6 प्रतिशत, अविरल सिंह राजावत ने 89.2 प्रतिशत, हर्षित सिंह कुशवाह ने 89 प्रतिशत, आर्या जोशी 88.6 प्रतिशत, सुप्रिया शर्मा ने 88.2 प्रतिशत एवं अनुष्का दुबे ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। शेष सभी विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या गीता रेडू ने विद्यार्थियों का पुष्प मालाओं से अभिनंदन करते हुए शुभाशीष प्रदान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस विशेष अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. विवेक यादव ने भी विद्यार्थियों की सफलता की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं जीवन में सदैव सफलता प्राप्त करते रहें, ऐसा आशीर्वाद प्रदान किया।