कलेक्टर ने दिखाई उंगली तो विधायक ने भी तान दिया मुक्का

खाद संकट को लेकर भिण्ड विधायक ने किसानों के साथ किया कलेक्टर बंगले का घेराव

भिण्ड, 27 अगस्त। जिले में चल रहे खाद संकट को लेकर भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह किसानों के साथ बुधवार सुबह शिकायत करने कलेक्टर बंगले पर पहुंचे। वे कलेक्टर से बाहर आकर बात करने की मांग कर रहे थे, लेकिन कलेक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी। इस पर विधायक कुशवाह भडक गए और कुर्सी डालकर कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठे गए।
जब काफी देर बाद कलेक्टर बंगले के गेट पर आए तो विधायक और कलेक्टर के बीच गर्मागर्मी के साथ काफी कहा सुनी भी हो गई। जब कलेक्टर ने उन्हें उंगली दिखाई तो विधायक ने भी उन पर मुक्का तान दिया। विधायक ने कहा कि खाद के लिए किसान देर रात से लाइन में लग रहे हैं फिर भी खाद नहीं मिल पा रही है। किसान खाद के लिए बेहाल हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। खाद का वितरण सही तरीके से नहीं हो रहा है। यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन और भी उग्र होगा।

प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि वे रात 12 बजे से सहकारी समितियों के बाहर कतार में खडे हो जाते हैं, लेकिन उन्हें मुश्किल से एक या दो बोरी खाद ही मिल पा रही है। वे लगातार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। किसानों ने कहा कि खाद खुले बाजार में महंगे दामों पर आसानी से उपलब्ध है, जिससे कालाबाजारी की आशंका बढ रही है। मौके पर एसपी डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक और एडीएम एलके पांडेय भी पहुंचे। ये सभी अधिकारी विधायक को समझाने में जुटे रहे।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने चंबल संभाग के कमिश्नर मनोज खत्री से भी फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने कमिश्नर को बताया कि खाद संकट को लेकर कोई जमीनी तैयारी नहीं की गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। आखिर में जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल से फोन पर बात के बाद विधायक नरेन्द्र सिंह ने धरना खत्म किया।