मजबूत किसान आंदोलन ही किसान हित में है : सांसद अमराराम

-किसान सभा राज्य पदाधिकारी एवं राज्य समिति सदस्यों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 13 मई। अखिल भारतीय किसान सभा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान के सीकर के सांसद अमराराम गत दिवस एक दिवसीय ग्वालियर प्रवास पर आए और मप्र किसान सभा राज्य पदाधिकारी एवं राज्य समिति सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है, जिसमें किसनों का खूब शोषण होता है। खाद बीज क्रय करने के लिए किसानों की लाइन लगती है। अपना हक मांगे जाने पर किसानों पर लाठियां चलती हैं। किसानों के आंदोलन को कुचला जाता है।
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को ताकतवर बनाने का अच्छा अवसर है, इसलिए मप्र किसान सभा प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी क्रम बार गांव पहुंचें और किसानों को समझाएं तथा उन्हें प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों से अवगत कराएं। यह अभियान लगातार चलना चाहिए। इस दौरान किसानों को सदस्य भी बनाएं और गतिविधियां चलाने के लिए फंड भी एकत्रित करने में संकोच नहीं करें, प्रदेश का किसान आंदोलन ही किसानों को बचाने का एक मात्र बिकल्प है।
इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव बादल सरोज ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने मप्र में केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों की तीखी आलोचना की और 20 मई की अखिल भारतीय हडताल को सफल बनाने का कामरेड बादल सरोज ने बैठक में उपस्थिति मप्र पदाधिकारियों से आह्वान किया।
ग्वालियर के राज महल गार्डन में हुई एक दिवसीय राज्य पदाधिकारी एवं राज्य समिति सदस्यों की बैठक में तमाम फैसले लिए गए। जिसमें 20 मई अखिल भारतीय हडताल में सक्रिय भागीदारी के अलावा जिला स्तर पर युवा महिला सम्मेलन करने, सदस्यता वाले गांव में कमेटियां गठित करने, तहसील, जिला सम्मेलन कर राज्य सम्मेलन मुरैना में सितम्बर माह में किए जाने का निर्णय लिया गया है। राज्य सम्मेलन के लिए 200 सदस्यता पर एक प्रतिनिधि चुनने का फैसला भी जिला इकाई सम्मेलन करने का तय किया गया है।
अंत में मप्र किसान सभा राज्य अध्यक्ष कॉमरेड अशोक तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की। किसान प्रदेश महासचिव अखिलेश यादव ने रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस मौके पर मप्र किसान सभा राज्य उपाध्यक्ष जसविन्दर सिंह, रामनारायण कुररिया तथा भिण्ड से प्रेम नारायण माहौर, राजेश शर्मा, मुरैना से मुरारीलाल धाकड, ग्याराम सिंह धाकड के अलावा ग्वालियर से तलविंदर सिंह, जितेन्द्र आर्य उपस्थिति रहे।