– 97 प्रतिशत अंक हासिल कर बनाया जिले में प्रथम स्थान
भिण्ड, 13 मई। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय स्वरूप विद्या निकेतन के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर से सीबीएसई द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में परचम लहराया है। सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परिणामों में यहां के छात्र-छात्राओं ने गौरवान्वित अंक प्राप्त कर इस वर्ष पुन: जिले में विशिष्ट स्थान प्राप्त किया।
छात्रा अवनी शर्मा पुत्री कौशल शर्मा ने 97 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं कीर्ति यादव पुत्री दशरथ यादव ने 94 प्रतिशत, राशी शिवहरे पुत्री संतोष शिवहरे ने 92 प्रतिशत तथा काजल शर्मा पुत्री अनूप शर्मा ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
चर्चा में छात्रा अवनी शर्मा ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की मेहनत व उनके द्वारा समय-समय पर दिए गए टिप्स व कर्तव्य निष्ठा की वजह से बोर्ड परीक्षा में 97 प्रतिशत लाने में सफल रहीं तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव मिला। विद्यालयीन छात्र-छात्राओं दरा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्राचार्य डॉ. उमा शर्मा सहित विद्यालयीन स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।