सिटी सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों का सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

-विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों एवं परिजनों को किया सम्मानित

भिण्ड, 13 मई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर सिटी सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम का शानदार प्रदर्शन किया है। परिणामों में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय प्रबंधन के अनुसार कक्षा 12वीं के छात्र नागेश शर्मा ने कला संकाय में 94.60 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, माधव शर्मा ने विज्ञान संकाय में 94.40 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान व अदिति भदौरिया, मुस्कान राठौर ने वाणिज्य संकाय में 91.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की प्रवीण सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों के अथ्क प्रयासों का परिणाम है, बल्कि शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का भी प्रमाण है।
विद्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं की छात्रा दीक्षा चहर ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की प्रवीणता सूची में प्रथम स्थान, भावना भदौरिया, अदिति चौहान ने 93.40 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान व संस्कार भारद्वाज, वंशिका राठौर ने 92.80 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया है। इस प्रकार के परीक्षा परिणामों का प्रदर्शन यह दर्शाता है कि यह संस्थान केवल शिक्षा ही नहीं, उत्कृष्टता की परंपरा गढ रहा है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था के संचालक राजेश कुमार शर्मा, अध्यक्ष रामनरेश तिवारी, रामभरत पाठक, प्रशासनिक अधिकारी बीएस पाल प्राचार्य पीके शर्मा, प्राचार्य डॉ. प्रभात पाठक, आलोक शर्मा, पुनीत शर्मा, पवन भदौरिया, संतोष श्रीवास्तव, रिचा मुदगल, लवली यादव, पवनप्रकाश चतुर्वेदी, सहित सभी शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्राचार्य पीके शर्मा के अनुसार परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहे हैं। यह सफलता हमारे शिक्षकों की मेहनत, विद्यार्थियों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। ज्ञात हो कि विगत दिनों घोषित माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल के परीक्षा परिणामों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कक्षा 10वीं की प्रदेश मेरिट सूची में 9वां स्थान एवं कक्षा 12वीं की जिला मेरिट सूची में प्रथम एंव द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।