भिण्ड, 12 मई। गहोई वैश्य सभा के निर्वाचन संबंधी कार्यकारिणी बैठक महावीर गंज भिण्ड स्थित मुन्नालाल चुपरा के निवास आयोजित की गई। जिसमें सर्व सहमती से लक्ष्मीनारायण सांवला को मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोनीत किया गया।
बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची प्रकाशन का कार्य 30 मई तक किया जाएगा। जिसका दायित्व कार्यकारिणी सदस्य शैलेन्द्र विलैया को सौंपा गया। स्वजातीय बंधुओं से अपील की गई कि आगामी निर्वाचन हेतु जो भी सदस्य बनना चाहते हैं वो शैलेन्द्र विलैया से संपर्क कर निर्वाचन शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त कर सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। ताकि मतदाता सूची का प्रकाशन 30 मई तक किया जाना सुनिश्चित हो सके। बैठक में अध्यक्ष मुन्नालाल चुपरा, उपाध्यक्ष संतोष लहारिया, सचिव अंजुम मनोहर उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास हेतु जोडे जाने की समय सीमा 15 मई
भिण्ड। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस सर्वे में आवास हेतु पात्र हितग्राहियों को 30 अप्रैल तक एप पर जोडे जाने के निर्देश थे। शासन द्वारा यह समय सीमा बढाकर 15 मई की जा चुकी है। पंचायत क्षेत्र में आवास हेतु छूटे हुए पात्र हितग्राही अपने नाम पंचायत के सचिव/ ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से आवास ऐप पर अपना स्वयं का नाम 15 मई तक जुडवा सकते हैं। हितग्राही चाहे तो स्वयं भी अपना नाम पोर्टल एप पर जोड सकते हैं।