शा. महाविद्यालय भितरवार में अतिरिक्त कक्षा में दिए परीक्षा के टिप्स

ग्वालियर, 10 मई। मप्र जन अभियान परिषद, योजना, आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग मप्र शासन के समन्वय से महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय चित्रकूट से संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत मास्टर ऑफ सोसल वर्क तथा बैचलर ऑफ सोशल वर्क प्रोग्राम के छात्र-छात्राओं की छूटी हुई चौथी कक्षा का संचालन मप्रा जन अभियान परिषद भितरवार के विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे के मार्गदर्शन में शा. महाविद्यालय भितरवार में सुबह दस बजे से परामर्शदाता कुलदीप नामदेव, वर्षा शर्मा, सरिता शर्मा, कोमल सिंह रावत तथा आनंद कवि ने उपस्थित विद्यार्थियों को विषय वस्तु का परामर्श देकर किया गया है।
विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे ने पाठ्य पुस्तकों का वितरण कर छात्र-छात्राओं को आगामी माह से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। साथ ही पोर्टल पर विद्यार्थियों द्वारा अपलोड किए जा रहे अभियानों की वन वाई वन छात्र-छात्राओं से पोर्टल पर ही समीक्षा की गई तथा ज्यादा से ज्यादा छात्रों को पोर्टल पर जल गंगा संवर्धन अभियान में सहभागिता कराकर पोर्टल पर अपलोड करने की भी अपील की गई। समस्त मेंटर्स एवं छात्रों से रविवार 11 मई को होने वाले आदिगुरू शकराचार्य की जयंती पखवाडा व्याख्यान में भी सहभागिता कराने के लिए अपील की गई हैं।