जनसुनवाई में आए ग्रामीणों के लिए बहु उपयोगी साबित होगी प्याऊ

भिण्ड, 09 मई। दूरदराज के क्षेत्र से आए नागरिक एवं ग्रामीण जनों के लिए यह प्याऊ अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। आज के समय में जब पानी की भी कीमत देनी पडती है, तब परिषद द्वारा लगाया गया यह प्रकल्प अपने आप में उल्लेखनीय है। यह विचार भारत विकास परिषद शाखा जागृति द्वारा स्थापित ग्रीष्मकालीन अस्थाई प्याऊ के उद्घाटन के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्य अतिथि के तौर पर ने वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत मिश्रा ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि गर्मी के समय में प्यासी जीव पशु पक्षी और मानव को जल पिलाना अत्यंत पुण्य का कार्य माना गया है। उन्होंने परिषद के कार्यों की तारीफ करते हुए आह्वान किया कि परिषद की सदस्य इस क्रम को निरंतर बनाए रहे और प्याऊ का रखरखाव भी अपने हाथों में रखें। नगर समन्वयक धीरज शुक्ला ने बताया की शाखा जागृति द्वारा पिछले दिनों निरंतर पशुओं के लिए सीमेंट की टंकी, पक्षियों के लिए सकोरे एवं अब मानव हित में प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है। उक्त प्याऊ का विधिवत उद्घाटन पूजन, माल्यार्पण एवं रिबन काटकर किया गया। अस्थाई ग्रीष्मकालीन प्याऊ संयोजक एडवोकेट अंजू गुप्ता ने उक्त शिविर के रखरखाव के लिए जिम्मेदारी स्वीकार की एवं अपना फोन नंबर सार्वजनिक करते हुए कहा की प्याऊ संबंधी हर शिकायत का निराकरण एवं और अधिक बेहतर बनाने के लिए कार्य करती रहूंगी। इस अवसर पर उपस्थित समस्त नागरिकों के लिए परिषद के द्वारा शरबत की व्यवस्था भी की गई।
शाखा अध्यक्ष गगन शर्मा ने बताया कि परिषद के सेवा कार्य में आगे भी अन्य प्याऊ लगाने की योजना है। इस अवसर पर परिषद की ओर से पवन जैन, जिला समन्वयक जनअभियान परिषद डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया, राहुल यादव, कैलाश नगरिया, दीपक लखेरे, शैलेन्द्र अग्रवाल, राजेश गुप्ता, दीपा गुप्ता, विष्णु गुप्ता, विनीत तोमर, उपदेश बाथम एवं कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी और नागरिकग उपस्थित रहे।