विधायक का हुआ सम्मान,समारोह में सैकड़ों की भीड़ उमड़ी
भिण्ड 06सितम्बर:- ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को शहरभर में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा। इस मौके पर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने नयापुरा स्थित मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उन्हें त्योहार की शुभकामनाएं दीं।
मस्जिद परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह का शॉल ओढ़ाकर और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ईद मिलादुन्नबी हमें भाईचारा, शांति और सद्भाव का संदेश देती है। समाज में एकता और आपसी सहयोग से ही विकास संभव है। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे, जिन्होंने विधायक का अभिवादन किया। मस्जिद परिसर और आसपास के क्षेत्र में लोगों की भीड़ देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। समुदाय के बुजुर्गों और धर्मगुरुओं ने भी लोगों को ईद मिलादुन्नबी के महत्व और पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि समाज में अमन और भाईचारा कायम रखना सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।