गोहद 06सितम्बर:- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस के अवसर पर एसआरएफ फाउंडेशन एव अशासकीय बिद्यालय संघ के सयुक्त तत्वाधान में नया बस स्टैंड स्थित शारदा बेंकेट गार्डन में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा लालसिह आर्य के मुख्य आतिथ्य एवं एसडीएम राजन बी नाडिया, एसडीओपी महेंद्र सिंह गौतम के विशिष्ट आतिथ्य एवं चेन सिह जिला कार्यक्रम अधिकारी एसआरएफ फाउंडेशन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गोहद ब्लॉक के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं वर्तमान शिक्षकों का सम्मान किया। मंच पर बीआरसी विजय शर्मा, धर्मेन्द्र भदौरिया, सन्तोष भदौरिया, धर्मेन्द्र भारद्वाज, सचेन्द्र कांकर ,धीरज शर्मा आदि उपस्थित थे। मंच संचालन दिनेश बाजपेयी, धीरेंद्र श्रीवास्तव ने किया। शारदा बेंकेट में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा अनुसचित जाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहा कि विद्या के बिना संस्कार, ज्ञान के बिना प्रकाश की कल्पना नहीं कर सकते। हमारे देश मे गुरु की पूजा गुरु का सम्मान हमे विरासत में मिला है। हमारी उन्नति गुरु का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों से कहा कि आप पर बच्चों का भविष्य संवारने का दायित्व है। यह भविष्य ही देश का भविष्य संवारेगा।
गोहद के नवनियुक्त एसडीएम ने कहा गोहद में एसडीएम का पदभार संभालने के सर्वप्रथम शिक्षकों का सम्मान का अवसर मिला। उन्होंने कहा मैं आज एसडीएम हूं। इसमें गुरुजी का योगदान है। क्योंकि गुरुजनों ने हमको शिक्षा दी। तब कहीं जाकर मुझे पद मिला है। जिसका हम सभी को सदुपयोग करना है। शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक एव वर्तमान सेवारत शिक्षक का शाल श्रीफल एव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों में अतरसिंह यादव, रामप्रीत सिह गुर्जर लाखन सिह यादव, सुरेश शर्मा, राकेश विहारी शर्मा, रामलखन शर्मा बीडी माहोर केदारसिंह गुर्जर आदि सेवारत शिक्षकों में सन्तोष सिह भदौरिया, ब्रजमोहन शर्मा आचार्य, सचेन्द्र कांकर, धर्मेन्द्र भारद्वाज, आनन्द सिह तोमर, राकेश कुसमरिया, हरिओम श्रीवास्तव, अरविंद तोमर, प्रदीप पवैया, जुली कुशवाह, सत्यभान गुर्जर, स्वीटी श्रीवास्तव, सुलेखा दोहरे, चांदनी जादौन आदि को सम्मानित किया गया।