भिण्ड 05सितम्बर:- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार उनके खिलाफ देहात थाना पुलिस में एक वकील द्वारा शिकायती आवेदन पत्र देकर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गई है। शिकायत एडवोकेट नरेंद्र चौधरी ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर की है। उनका आरोप है कि कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने चैंबर में तलवार को म्यान से निकालकर अपराधियों की तर्ज पर लहराया।
इस संबंध में जिला न्यायालय के एडवोकेट नरेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि कलेक्टर ने अपराधियों की तरह तलवार लहराकर लोगों को डराने का प्रयास किया और कानून का उल्लंघन किया। चौधरी ने कहा कि इस मामले में पुलिस को तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज करना चाहिए। यहां बता दें कि विगत 27अगस्त को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच विवाद हुआ था, इसके बाद मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। गुरुवार को क्षत्रिय समाज के लोगों ने कलेक्टर के चेम्बर में जाकर उनका सम्मान किया, इस दौरान उन्हें फूलमालाएं पहनाकर शॉल, साफा और तलवार भेंट की गई। कार्यक्रम का वीडियो सामने आते ही जिले भर में नई बहस छिड़ गई।