प्रशिक्षण में जो सीखा है उसे अपने विद्यालयों में धरातल पर उतारें : शर्मा

-गोहद विकासखण्ड का शाला प्रबंधन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण आयोजित

भिण्ड, 09 मई। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) भोपाल के निर्देशानुसार डाइट भिण्ड में चल रहे प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का पांच दिवसीय शाला प्रबंधन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण के चतुर्थ चरण में गोहद विकास खण्ड के प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण कर किया गया।
इस अवसर पर डाइट प्राचार्य आनंद स्वरूप शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि आप सभी ने इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सतत व्यवसायिक विकास हेतु लीडरशिप पाथ, मॉड्यूल के माध्यम से शिक्षा-नेतृत्व-समृद्धि ध्येय वाक्य को लेकर जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसे हमें धरातल पर अपने-अपने विद्यालयों में उतारकर कुशल नेतृत्व क्षमता के माध्यम से एक नई दिशा प्रदान करनी है।
प्रशिक्षण प्रभारी संदीप सिंह कुशवाह ने कहा कि आप सभी को बच्चों के समग्र विकास हेतु नेतृत्व के जो भी गुर हम सभी के द्वारा इस प्रशिक्षण के माध्यम से सिखाए गए हैं, उन सभी के माध्यम से समता, समानता, सहानुभूति, समानुभूति, समावेशन के सिद्धांत पर हम सभी को कार्य करना है। साथ ही आपके द्वारा विद्यालय स्तर पर गुणवत्ता सुधार हेतु जो भी नवाचार किए जाएंगे उन सभी के छायाचित्र एवं वीडियो, पीडीएफ पीएलसी ग्रुप के माध्यम से सभी संस्था प्रधानों के साथ साझा किए जाएंगे, जिससे अन्य संस्था प्रधान भी उत्प्रेरित हो सकें। उन्होंने बताया कि समालोचनात्मक चिंतन के माध्यम से बच्चों में तर्क शक्ति का विकास होगा। उन्होंने कहा कि चित्र देखो अंतर ढूंढो, चित्र देखो कहानी बनाओ, अधूरी कहानी पूरी करो, वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पैटर्न पहचानना, प्रश्न मंच इत्यादि इस प्रकार की गतिविधियां हैं, जिसके माध्यम से बच्चों में समालोचनात्मक चिंतन का विकास किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण में उदाहरण द्वारा समस्त गतिविधियों को समझाया गया है। इसका प्रयोग हमें अपने-अपने विद्यालयों पर जाकर करना है, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।
प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया कि पंचम चरण का प्रशिक्षण 12 मई से प्रारंभ होगा, जिसमें मेहगांव विकासखण्ड के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को सुबह 9.30 बजे डाइट परिसर में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर डाइट से राकेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह भदौरिया, डीआरजी डॉ. परमाल सिंह कुशवाह, वरुण सिंह भदौरिया, बृजेन्द्र प्रताप सिंह बघेल, प्रमोद शाक्य, अरविंद सिंह कुशवाह, कौशल भाटिया, ब्रह्मलाल जादौन, नीरज गौतम, सबल सिंह मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।