भाविप शाखा विवेकानंद का नौ दिवसीय बाल संस्कार शिविर आयोजित

भिण्ड, 09 मई। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद द्वारा संचालित नौ दिवसीय बाल संस्कार शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद भिण्ड शाखा अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रवण पाठक ने बच्चों को भारत विकास परिषद के द्वारा किए जा रहे संस्कार प्रकल्प की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद दूसरे सामाजिक संगठनों से इस प्रकार भिन्न है कि वह संस्कार भी देता है। नगर समन्वयक धीरज शुक्ला ने बच्चों को संस्कार शिविरों का महत्व बताया। इसके बाद शिविर में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पानी की बोतल देकर शिविर का समापन किया गया। कार्यक्रम में शाखा सचिव सौरभ बोहरे, कोषाध्यक्ष राजेश सोनी, गजेन्द्र शर्मा, स्नेहलता भदौरिया, अवनीश भदौरिया, संजीव, विक्रम उपाध्याय, कुलदीप जोशी, आशीष बोहरे, मंजू आदि उपस्थित रहे। शिविर में 77 छात्राएं लाभान्वित हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रकल्प संयोजक शिवराज सिंह बघेल सौरव ने एवं अंत में शाखा अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने आभार व्यक्त किया।