– मुरार रामलीला मैदान में हुआ 16वां किरार सामूहिक विवाह सम्मेलन, 23 जोडे बंधे परिणय सूत्र में
ग्वालियर, 30 अप्रैल। अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में 16वां किरार सामूहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया बुधवार को रामलीला मैदान मुरार मैं आयोजित किया गया। जिसमें 23 जोड़े परिणय सूत्र में बधे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डॉ. गुलाब सिंह किरार ने नव दांपत्य जोड़े को शुभकामना दी और कहा कि दांपत्य जीवन आपका उज्जवल रहे मैं ऐसी कामना करता हूं। साथ ही कहा कि सामूहिक विवाह समय की मांग है। सम्मेलन में विवाह करने पर फिजूल खर्चे से तो बचते ही हैं साथ ही समाज के आयोजनों से समाज की सोच में काफी बदलाव होता है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सिर्फ एक विवाह का आयोजन भर नहीं है। अपितु इसके प्रभाव और समाज हित में लाभ बडे दूरगामी हैं। किसी कमजोर जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढकर कोई पुण्य नहीं है।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में सबसे पहले प्रत्येक दूल्हे को घोड़ी पर चढ़ाकर बारात की शुरुआत की, बारात मुरार में विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। सभी जोड़ों के एक साथ टीका कराए गए। तदुपरांत धूमधाम से 23 जोडों का विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मानसिंह राजपूत, मनोज पाल, कार्यक्रम संयोजक देवसिंह किरार, अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष मोती सिंह किरार, सचिव नीरज राजपूत, कोषाध्यक्ष सुनील राजपूत के साथ ही डीएसपी मनीष यादव, देवेन्द्र पटेल सरपंच, अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के पूर्व नवयुवक मंडल के अध्यक्ष शिवांशु किरार, गंगा परिवार के राष्ट्रीय संयोजक दीवान सिंह किरार, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, रूपसिंह राजपूत, रामनरेश किरार सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।
वर-वधु को विवाह में दिए उपहार
किरार सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा वर-वधु को उपहार स्वरूप फ्रीज, वाशिंग मशीन, अलमारी, टीवी, कूलर, पलंग, सूटकेस, ड्रेसिंग, पांच ज्वेलरी सेट (मंगलसूत्र, लोंग, पायल, बिछिया, मोती), हाथ घडी, वर-वधु वस्त्र, तकिया, कंबल, इंडेक्शन, छत पंखा, कर्सी टेबल, बर्तन सेट, गैस चूल्हा, कुकर, मिक्सी, दीवाल घडी, प्रेस, वर्तन डलिया, बाटी ऑवन, हेलमेट, शॉल, कप-प्लेट सेट आदि सामान दिया गया।