5 दिवसीय मेंटल मैथ्स प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ, बच्चों ने सीखा जोडना-घटाना

ग्वालियर, 30 अप्रैल। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी द्वारा सी 177 शिवांशु विला आकांक्षा अपार्टमेंट के सामने बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के पीछे पटेल नगर सिटी सेंटर पर 5 दिवसीय नि:शुल्क मेंटल मेथ्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि मेंटल मेथ्स शिविर के पहले दिन गणित के सवालों को खेल-खेल में अबेकस को आधार बनाकर तेज गति से हल करने का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक अशोक जैन ने बच्चों को एक से 99 तक के जोडना घटाना दोनों हाथों की उंगलियों पर एवं अबेकस पर सिखाया एवं अबेकस की बारीकियों के बारे में बच्चों को प्रशिक्षित किया। अबेकस पर प्रतिदिन अभ्यास करने से बच्चों की एकाग्रता, रचनात्मक सोच, गणित गणितिय कुशलता बढती है, विकास होता है। प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर गणित के भय को दूर करने का एवं उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उभारने का प्रयास किया जाएगा। अभिभावको से अपील है कि अपने बच्चों को इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ दिलाएं, जिसका पंजीकरण 7869705127 करा सकते हैं।