केशव सेवा समिति न्यास द्वारा कुटुंब प्रबोधन का कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 05 नवम्बर। केशव सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को भिण्ड नगर के बजरिया स्थित कार्यालय पर दीपावली के अन्नकूट कार्यक्रम के अवसर पर दीपावली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संपूर्ण नगर से 200 परिवार सम्मिलित हुए। इस मौके पर शारीरिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम किए गए। जिसमें रामायण प्रश्न मंच प्रमुख रूप से लोगों के बिना चर्चा का विषय रही है। कार्यक्रम के अंत में न्यास के अध्यक्ष नवल सिंह भदौरिया, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ. शैलेन्द्र परिहार एवं मुख्य अतिथि के रूप में हरीश चंद्र शर्मा रहे।


प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि हरिश्चंद्र शर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में परिवारों के बिखराव का मुख्य कारण विदेशी संस्कृति का अनुकरण है, दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारित होने वाले धारावाहिक परिवार के बिखराव का मुख्य कारण हैं, समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इससे दूरी बनाते हुए अपने बच्चों एवं परिवार के सदस्यों को धार्मिक एवं संस्कारवान भारतीय संस्कृति को आत्मसात करते हुए पारिवारिक एकता को प्रबल बनाना चाहिए। उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा भारत माता की आरती कर कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया।